Friday 17 November 2017

गुणात्मक तथा मात्रात्मक शोध

गुणात्मक तथा मात्रात्मक शोध

(Qualitative & Quantitative Research)

 

शोध का अर्थ - मानव अदिकाल से ही जिज्ञासु प्रवृति का प्राणी रहा है । अपने शारीरिकमानसिकबौद्धिक विकास के साथ-साथ उसकी आवश्यकताएं भी बढ़ती गईं । इन्हीं आवश्यकताओं के निदान के प्रयास से शोध प्रक्रिया का जन्म हुआ ।

शोध क्या है ?

शोध व्यवस्थितवैज्ञानिक और तार्किक प्रक्रिया हैजिसका उद्देश्य नवीन सूचनाओं की खोजउनका सत्यापन (Verification) और उसके कारणों और प्रभावित करने वाले संबंधों की व्याख्या है ।

 रैडमैन और मोरी के अनुसार-

नवीन ज्ञान की प्राप्ति के लिए किए गए व्यवस्थित प्रयत्न को हम शोध या अनुसंधान कहते हैं ।

शोध के प्रकार

Ø मौलिक शोध/विशुद्ध/शैक्षिक शोध- इसमें नए सिद्धांतों की स्थापनाओं पर बल दिया जाता है ।

Ø व्यावहारिक शोध- किसी खास समस्या के समाधान के लिए इस शोध के निष्कर्षों का प्रयोग किया जाता है ।

Ø क्रियात्मक शोध- इसके शोध निष्कर्षों का प्रयोग किसी समस्या विशेष के निवारण में प्रयोग किया जाता है ।

Ø मात्रात्मक शोध- यह शोध आंकड़ों पर आधारित होता है और इसका निष्कर्ष भी आंकड़ों द्वारा ही निर्धारित होता है । आंकड़ों के संकलन और विश्लेषण पर नए आंकड़ों को निकालन ही मात्रात्मक शोध का उद्देश्य होता है ।

निगमनात्मक पद्धति का प्रयोग:-  किसी वस्तु या प्रक्रिया में जो वस्तु या प्रमाण मिलते हैउनका निरीक्षण किया जाता है और इस तरह किसी एक समान्य सिद्धान्त के आधार पर अलग-अलग विशेष सिद्धांत बनाए जाते हैं ।

Ø गुणात्मक शोध- इस शोध में चरों का उनके गुणों के आधार पर विश्लेषण किया जाता है ।  गुणात्मक से तात्पर्य है गैर संख्यात्मक डेटा संग्रहण या ग्राफ़ या डेटा स्रोत की विशेषताओं पर आधारित स्पष्टीकरण ।

आगमन पद्धति का प्रयोग:- किसी वस्तु या प्रक्रिया में जो वस्तु या प्रमाण मिलते हैउनका निरीक्षण किया जाता है और इस तरह अनेक सामान वस्तुओं और प्रक्रियाओं (प्रोसेस) में परिलक्षित विशेष तत्वों के आधार पर समान्य सिद्धान्त बनाये जाते हैं ।


मात्रात्मक एवं गुणात्मक शोध में अंतर

 


निष्कर्ष-
शोध के विभिन्न प्रकारों में गुणात्मक तथा मात्रात्मक शोध का विशेष स्थान है । गुणात्मक शोधमात्रात्मकता के स्थान पर व्यक्तिगत अनुभवों और विश्लेषण पर जोर देता है वहीं मात्रात्मक शोध में हम प्राप्त ज्ञान की जांच करते हैं। गुणात्मक शोध के निष्कर्ष में भावसंवेदना व पक्ष को स्थान दिया जाता है जबकि मात्रात्मक इनका अभाव होता है ।

इन्हें भी पढ़ें-

शोध का अर्थपरिभाषा,तत्वमहत्वप्रकार,चरण और शोध डिजाइन

 

सैंपलिंग ( निदर्शन ) Sampling


संदर्भ सूची

पुस्तकें-

•      मीडिया शोधमनोज दयालहरियाणा साहित्य अकादमी

•      संचार और मीडिया शोधविनीता गुप्तावाणी प्रकाशन

•      सामाजिक अनुसंधानराम आहूजा

इंटरनेट-

https://reeta-yashvantblog.blogspot.in/2016/03/blog-post.html

No comments:

Post a Comment